Truke की नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च

Truke Horizon स्मार्टवॉच ग्लोनास के साथ जीपीएस,

आईपी68 रेटिंग के साथ डीप वाटर रेजिस्टेंस, मल्टीपल-सपोर्ट मोड,

168 घंटे तक चलने वाली एक बड़ी बैटरी से लैस है।

इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की फुल स्क्रीन टच एचडी कलर डिस्प्ले है

जिसका रिजॉल्यूशन 240x280 पिक्सल है।

इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा है।

300 एमएएच की क्षमता वाली बैटरी दी गई है जो 45 दिनों तक का स्टैंडबाई टाइम देती है।

Truke Horizon की शुरूआती कीमत 2,999 रुपये है।