5,000 रुपये की कीमत में बेस्ट स्मार्टवॉच,

लंबी बैटरी लाइफ से लेकर हेल्थ फीचर्स तक से हैं लैस

गुरुग्राम की Noise और Fire-Boltt के स्मार्टवॉच की शिपमेंट में 9.6 मिलियन की ग्रोथ हुई है।

2021 में भारत में स्मार्टवॉच मार्केट का ग्रोथ 364.1 फीसदी रहा है।

Redmi Watch 2 Lite में 1.55 इंच की कलरफुल डिस्प्ले दी गई है।

अलावा Redmi Watch 2 Lite की बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।

वॉच का वजन महज 35 ग्राम है। रेडमी की इस स्मार्टवॉच में इनबिल्ट जीपीएस भी है।

इसके अलावा इस वॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग की सुविधा है।

Redmi Watch 2 Lite की कीमत 4,999 रुपये है।

Redmi Watch 2 Lite को वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग मिली है।